एनटीपीसी टांडा में स्वच्छ भारत मिशन को सफल बनाने के उद्देश्य से दिनांक 16.05.2023 से 31.05.2023 तक स्वचछता पखवाड़ा मनाया जा रहा है। पखवाड़े का शुभारंभ परियोजना के मुख्य महाप्रबंधक श्री बी० सी० पलेई द्वारा स्वच्छ भारत निर्माण की शपथ दिलाकर की गई। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि स्वच्छता पखवाड़ा के तहत जागरूकता रैली, प्रभात फेरी, प्रतियोगियाएं, नुक्कड़ नाटक जैसे विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।
इस अवसर पर एनटीपीसी टांडा के सभी वरिष्ठ अधिकारीगण एवं कर्मचारी अपने परिवार के साथ प्रभात फेरी में मौजूद रहे और स्वच्छता की शपथ ग्रहण की।